यह है कारण

जिस PUBG गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है या प्रतिबंध ना लगाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं वो असल में कोई चीनी नहीं बल्कि दक्षिण कोरियाई कंपनी द्वारा बनाया गया है। Battleground द्वारा बनाए गए इस इस गेम को 2000 में आई जापानी फिल्म बैटल रॉयल से प्रेरित होकर तैयार किया गया है। जहां तक इसके चीन से संबंध की बात है तो बता दें कि चीनी सरकार ने तो शुरुआत में इस ऐप को मंजूरी ही नहीं दी थी। लेकिन बाद में इसे बाद में चीन के सबसे बड़े वीडियो गेम पब्लिशर टीसेंट द्वारा पेश किया गया था। इसके बदले उसे इस गेम में शेयर दिया गया था। इसे चीन में गेम ऑफ पीस के नाम से पेश किया गया था।

वहीं जहां तक बात Zoom App की बात है तो यह एक अमेरिकी एप है और उसे लेकर केंद्र सरकार पहले ही एडवायजरी जारी कर चुकी है। इस कंपनी का हेडक्वार्डर सेन जॉस में है। हालांकि, चीन में इसका बड़ा वर्कफोर्स है जिसके बाद इस पर सवाल उठे थे और कई कंपनियों ने इसके उपयोग पर रोक लगाई थी। वहीं भारत सरकार ने इसे लेकर एडवायजरी भी जारी की थी।

Posted By: Forageown